धान का कटोरा

छत्तीसगढ़ : व्यापारियों ने आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में सराफा बाजार किया बंद

छत्तीसगढ़:-  व्यापारियों ने आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में सराफा बाजार बंद करने का फैसला लिया है. सराफा बाजार बंद होने से पूरे प्रदेशभर में लगभग 125 करोड़ का व्यापार प्रभावित होगा. यह निर्णय हॉलमार्किंग यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड (एचयूआइडी) की अनिवार्यता के विरोध में है. रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि हॉल मार्किंग की अनिवार्यता लेने के लिए व्यापारियों को यूनिक एचयूआइडी लेना अनिवार्य है. लेकिन इसकी जटिल प्रक्रिया के कारण सराफा कारोबारी काफी परेशान हैं. समस्या के समाधान करने को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, यह नया नियम व्यापारियों और कारीगरों के लिए फांसीवादी कानून है, इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए

Leave Your Comment

Click to reload image