धान का कटोरा

CGPSC की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 2 सितम्बर से होंगे शुरु

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए इंटरव्यू 2 सितम्बर से शुरु होंगे. आयोग द्वारा लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर 732 उम्मीद्वारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है और 02 से 17 सितम्बर तक ये इंटरव्यू चलेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के 18 विभिन्न विभागों के कुल 242 पदों में भर्ती के लिए नवंबर-दिसंबर 2019 में विज्ञापन जारी किया गया था और इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 3 हजार 804 लोग पास हुए थे. 15 से 18 मार्च 2021 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके नतीजे 14 अगस्त 2021 में जारी किये गये हैं और 732 लोगों को इंटरव्यू के लिए चिन्हित किया गया है और अब उम्मीद्वारों के इंटरव्यू की बारी है. इसके लिए दस्तावेजों का सत्यापन कराना उम्मीद्वारों के लिए जरुरी होगा.

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 242 पदों के इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीद्वारों को इंटरव्यू की तारीख से एक दिन पहले दस्तावेजों का सत्यापन करना जरुरी होगा और इसके लिए अनिवार्य रुप से लोक सेवा आयोग के कार्यालय में उपस्थित होना होगा.पीएससी ने सत्यापन साक्षात्कार का आयोजन दो पालियों में कराने जा रही है पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन कराया जाना है. सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले उम्मीद्वारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी. इंटरव्यू में उम्मीद्वारों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. सभी उम्मीद्वारों को मास्क लगाना और हैंड सेनिटाइज़र रखना जरूरी होगा. कोविड गाइडलाइन का पालन नही किये जाने पर उम्मीद्वारों को इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी |

Leave Your Comment

Click to reload image