झूठा सच @ रायपुर / दुर्ग। जामगांव पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. फार्म हाउस के मालिक का बेटा मुख्य आरोपी निकाला है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 2 बुलेट समेत 11 मोटर साइकिल बरामद किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 14 लाख बताई जा रही है.
एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू (Rural ASP Ananth Kumar Sahu) के नेतृत्व में 13 अक्टूबर की रात को वाहन की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान जामगांव आर थाना के जवान रात को गश्त में तैनात थे. चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर गिरोह के मुख्य सरगना आरोपी शशिकांत चंद्राकर को पकड़ा गया. इसके बाद 5 और वाहन चोरों को पकड़ा गया. आरोपी चोरी की वाहनों को अपने 20 एकड़ फार्म हाउस में रखता था. आरोपी बाइक चोरी करने के बाद ग्राहक खोजकर चोरी के वाहनों को खपाते थे और चोरी के वाहनों के बिक्री की रकम आपस में बांट लिया करते थे. पुलिस ने एक कार, दो बुलेट सहित 11 बाइकों को जब्त किया है. जिसकी कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है."गांव के फार्म हाउस के रखते थे चोरी की गाड़ियां पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया "चेकिंग अभियान के दौरान भनसुली निवासी शशिकांत चन्द्राकर और कोमेश यादव के चोरी के बाइक साथ पकड़ा गया. जब उनसे बाइकों के दस्तावेज की जानकारी मांगी गई तो वे नहीं दिखा सके और गोल-मोल जबाब देने लगे. मामले की तस्दीक की गई और शंका के आधार पर पूछताछ करने पर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है."
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने प्रेमिकाओं को घुमाने के लिए अलग अलग वाहनों का उपयोग करते थे. इस शौक को पूरा करने के लिए युवक वाहन चोर बन गए. एक आरोपी राहुल चानपे को चोरी करने के कारण से उनके परिजन उसको घर से निकल दिया था उसके बाद अपने चाचा के घर रायपुर में रहता था. आरोपी राहुल बाकी सदस्यों को रायपुर बुलाता था और मास्टर चाबी की मदद से वाहन चोरी कर भनसुली गांव लौट जाते थे और चोरी के वाहनों को फार्म हाउस में रखे थे |