खदान तालाब के किनारे मिला युवक का शव, जांच शुरू
11-Nov-2024 2:00:09 pm
1052
सक्ती। जिले में खदान तालाब के किनारे एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो पाएगी। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, डभरा पुलिस को सूचना मिली कि, खदान तालाब के पास एक युवक शव पड़ा है। जिसकी पहचान संतोष सारथी (30) निवासी ग्राम बसंतपुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बाइक लेकर घर से निकला था। जिसके बाद रात को घर वापस नहीं आया था। संतोष सारथी पेट के बल सिर पर जूते को तकिया बनाकर लेटा हुआ मिला। बाइक 100 मीटर दूर खड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।