क्राइम पेट्रोल

Shradha Murder Case : क्वीन का श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ने के बाद दिल झकझोर देने वाला पोस्ट

दिल्ली ए.@झूठा-सच :- श्रद्धा वॉकर मर्डर केस ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है.इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भी श्रद्धा वॉकर मर्डर केस पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। लेकिन उससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धा वॉकर ने 2020 में पुलिस को एक चिट्ठी लिखी थी और इस चिट्ठी में श्रद्धा ने लिखा था कि उसका लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला हर रोज उसे बुरी तरह से मारता पीटता है। इतना ही नहीं श्रद्धा ने पुलिस से मदद मांगते हुए अपनी जान को खतरा बताया था और साफ साफ लिखा था कि उसका बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े टुकड़े कर देगा। 2020 में लिखी गई ये चिट्ठी अब पढ़ना बेहद खौफनाक है क्योंकि आफताब ने ठीक वैसा ही किया जैसा श्रद्धा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है।

 

अभिनेत्री ने श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ने के बाद दिल झकझोर देने वाला पोस्ट शेयर कर लिखा...

कंगना रणौत ने अपनी पोस्ट में भारतीय लड़कियों के पालन-पोषण से लेकर उन्हें बड़ा करने तक की प्रक्रिया पर खुलकर बात की। उन्होंने लिखा, "यह वह चिट्ठी है जिसे श्रद्धा ने 2020 में मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस को लिखी थी। उसने बताया है कि आफताब हमेशा उसे डराता रहता था। इतना ही नहीं उसके टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी भी देता था। वह उसे ब्लैकमेल करता था। इन सब के बावजूद न जाने उसने कैसे श्रद्धा को अपने साथ दिल्ली ले आया।"कंगना ने आगे लिखा, 'हम सभी को पता है कि उसके साथ 'शादी का वादा' करके ऐसा किया गया। वह कमजोर नहीं थीं। वह एक लड़की थी, जिसका जन्म इस दुनिया में जीने के लिए हुआ था। लेकिन, बदकिस्मती से उसके अंदर एक महिला का दिल था, जिसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और घाव भरने वाली होती है। महिला, हमारी धरती की ही तरह ऐसी कोख होती है, जो किसी में भेदभाव नहीं करती। जिसमें एक अपनत्व की भावना होती है जो उन सभी को अपनाती है, जो उसके लायक हो या नहीं'

 कंगना अपनी बात को बढ़ाते हुए लिखती हैं, 'वह एक ऐसी लड़की थी जो, परिकथा में विश्वास करती थी। वह यह मानती थी कि दुनिया को उसका प्यार चाहिए। वह देवी थी, जिसके पास घावों को भरने की शक्तियां थीं। वह कमजोर बिलकुल नहीं थी, वह एक लड़की थी, जो परियों की कहानी में जीती थी। वह अपने सपनों की कहानी में अपने हीरो के भीतर छिपे राक्षस से लड़ने की कोशिश कर रही थी।  हम सभी जानते हैं कि प्यार हमें अभिभूत कर देता है। वह राक्षसों को मारने के लिए बहुत आगे चली गई थी, लेकिन हीरो चाहता था कि राक्षस जीतें और यही हुआ'

Leave Your Comment

Click to reload image