क्राइम पेट्रोल

Shradha Murder Case : आरोपी आफताब की 14 दिन के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी

नई दिल्ली एजेंसी :- श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब की मुश्किलें बढ़ गई है कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है.श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार को उसे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है, इसलिए आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया जाए.इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है. उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ... हर बार उसने बहुत शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए. पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है. पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा. उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई.

नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है. आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने कहा कि इस हत्याकांड कांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है.पुलिस के सामने भले ही आफताब अपने गुनाह कबूल कर रहा है. लेकिन इतना काफी नहीं है. पुलिस के पास अबतक कोई ठोस सबूत नहीं है. दरअसल, नार्को टेस्ट की बात अदालत में सीधे नहीं मान ली जाती. आफताब ने जो बोला है वो बस एक कड़ी है, जिससे पुलिस को अब सबूतों के साथ कनेक्ट करना है.

 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image