क्राइम पेट्रोल

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: आरोपी आफताब ने मर्डर के बाद समुद्र में फेंका श्रद्धा का फोन

नई दिल्ली एजेंसी :- श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी आफताब पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर अब 30 से 35 बरामदगी हो गई हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी शामिल है. इसके साथ ही आफताब के दिल्ली से बाहर आने-जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था. मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था, बाद में वो फोन उसने मुंबई में समंदर में फेंक दिया था.

    श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस ने अफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है. इन हथियारों में एक चाइनीज चौपर भी मिला है. कहा जा रहा है कि उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए गए थे. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश का रही है कि आफताब ने यह चौपर कहां से खरीदा था.

   दिल्ली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आफताब ने जो दो हथौड़ी खरीदी थी, कहीं उससे तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े किए थे और बाद में छोटी आरी से शरीर के टुकड़े कर दिए हों. अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका है.

Leave Your Comment

Click to reload image