साइबर ठगों ने बैंक खाते से उड़ाई नगदी
20-Feb-2023 1:41:24 pm
380
हल्द्वानी। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से हजारों की नगदी उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तिकोनिया निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते शनिवार को उन्होंने गूगल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर निकाला। फोन करने वाले सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं को एसबीआई का एजेंट बताया और झांसे में लेकर उसने बैंक डिलेट मांगी और खाते से 56999 रुपये उड़ा लिए।
खाते से रुपये कटने का मैसेज देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने दोबारा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और रुपये वापस लौटाने को कहा। जिस पर उक्त व्यक्ति ने रुपये वापस पाने के लिए दूसरे नंबर से फोन करने और अपने मोबाइल में रस्ट डेस्क ऐप डाउनलोड करने की बात कही।
जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड कर चालू किया उनके खाते से 15238, 14730 और 14730 रुपये और कट गये। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।