क्राइम पेट्रोल

बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

सस्ते दाम में बेच रहे थे बाइक, पकड़े जाने पर हुआ चोर गैंग का खुलासा
बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 11 बाइक बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य शहर के साथ ही जांजगीर-चांपा और बेमेतरा में भी सक्रिय हैं, जहां से बाइक चोरी कर लाते हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में खपाते हैं। पुलिस इस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ युवक शहर में अलग-अलग बाइक में घूम रहे हैं और उसे सस्ते दाम में बेचने की फिराक में है। खबर मिलते ही पुलिस ने संदेही युवकों की जानकारी जुटाई और घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान उनकी बाइक को जब्त कर दस्तावेजों की मांग की गई। लेकिन, उनके पास बाइक के कोई कागजात नहीं मिले।
पुलिस ने तीन युवकों से अलग-अलग सख्ती से पूछताछ की, तब उन्होंने बाइक चोरी करने की जानकारी दी। युवकों ने बताया कि बिलासपुर के साथ ही दूसरे जिलों से भी गाड़ी चोरी किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार पल्सर, तीन डीलक्स, दो स्प्लेंडर, एक एक्टिवा और एक सीबीजेड बाइक बरामद किया है।
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार तीनों आरोपी अलग-अलग इलाकों से हैं। इनके गिरोह में और भी सदस्य शामिल होने की आशंका है। गिरफ्तार आरोपियों में सिविल लाइन क्षेत्र के कस्तूरबा नगर निवासी इतियल पीटर (28) पिता पीटर मसीह, सिविल लाइन क्षेत्र के ही पारिजात कॉलोनी निवासी अनिल पांडेय (30) पिता स्वराज पांडेय और तखतपुर क्षेत्र के ग्राम दैजा निवासी संगम मानिकपुरी (20) पिता दुखीराम मानिकपुरी शामिल हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image