क्राइम पेट्रोल

पुलिस नाकाबंदी में 26 लाख की अफीम जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

झुंझुनू। मुकुंदगढ़ पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए दो किलो 190 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत करीब 26 लाख रुपए है। अफीम के साथ जयपुर के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के किशन-मानपुरा निवासी सुनील वर्मा पुत्र रामेश्वर लाल वर्मा व अंकित कुमार पिंगल पुत्र फूलचड़ को गिरफ्तार किया है. एसपी मुदुल कछवा ने बताया कि दोनों चौमू (जयपुर) से झुंझुनूं में अफीम सप्लाई करने आ रहे थे. इसी बीच मुकुंदगढ़ थानाध्यक्ष सरदारमल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की बाइक पर दो व्यक्ति चौमू से झुंझुनूं की ओर आ रहे हैं.
सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकुंदगढ़ बाईपास रोड यानी घोड़ीवाड़ा खुर्द तिराहा पर नाकेबंदी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को जयपुर-नवलगढ़ की तरफ से एक काले रंग की बाइक आती दिखी। पुलिस ने बाइक को रुकने का इशारा किया तो दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। बाइक सवार सुनील वर्मा की तलाशी ली गई तो उसके पास भूरे रंग का एक पैकेट मिला। अंकित के पास एक पैकेट भी था। पुलिस ने दोनों के पास से 2 किलो 190 ग्राम अफीम बरामद की है। इनकी कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है।

Leave Your Comment

Click to reload image