क्राइम पेट्रोल

दीवार तोड़ने पर बवाल, पटवारी समेत 9 के खिलाफ केस दर्ज

कांकेर। जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर कांकेर के झुनियापारा में बड़ा विवाद सामने आया है. शहर के झुनियापारा में लंबे समय से चल रहा जमीन विवाद था. मामले में एक पक्ष ने जबरदस्ती जेसीबी से दीवार तोड़ दी, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया. पटवारी समेत एक पक्ष पर आरोप है कि, तोड़फोड़ रोकने के दौरान उनके द्वारा पीड़िता से दुर्व्यवहार किया गया है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पटवारी समेत कुल 9 के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज किया है.
पीड़िता ने बताया कि "झुनियापारा कांकेर स्थित 10 डिसमिल जमीन है, जिस पर उसका तीन पीढ़ी से कब्जा है. वहां वर्तमान में निर्माण कार्य जारी है. अनावश्यक रूप से इसमें कुछ लोग अपना कब्जा जता रहे हैं. इसे लेकर न्यायालय ने स्टे ऑर्डर भी दिया है. इसके बावजूद 12 अप्रैल को डिकेश कश्यप अपने 8 साथियों, पटवारी और अन्य लोगों के साथ जेसीबी लेकर झुनियापारा पहुंचे. सभी लोग युवती से विवाद करने लगे, मना करने के बाद भी तोड़फोड़ जारी रहा."
 

Leave Your Comment

Click to reload image