क्राइम पेट्रोल

गांव में IPL मैच पर लगवा रहा था दांव, पुलिस ने मारी रेड

जांजगीर चांपा। जिले में छ्ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कानून बनने के बाद पहली बार कार्रवाई की गई है। पहले जुआ एक्ट जमानतीय था, लेकिन अब नए कानून से जुआरियों को जेल की हवा खानी पड़ेगी। जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने IPL मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ राजू बंजारे को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, जुआरी बिरगहनी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल और 950 रुपये को जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली कि बिरगहनी गांव निवासी लक्ष्मीनारायण बंजारे, जर्वे रोड के पास बैठकर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छ्ग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की है।

Leave Your Comment

Click to reload image