क्राइम पेट्रोल

नकली सोना बेचने वाला गिरफ्तार, कब्जे से धातु का टुकड़ा जब्त

महासमुंद। नकली सोना बेचने वाले गिरोह के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामकुमार साहू पिता पिताम्बर साहू निवासी ग्राम टाटा बिलासपुर थाना सरसिंवा के पहचान के व्यक्ति नंदू ऊर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतिराम सारथी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर ईंटा भठ्ठा मे कोयले के साथ मिले लगभग 01 किलो सोना को सस्ते दाम मे बेचने का लालच देकर 13 लाख रूपये की ठगी करने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी, धर्मेन्द्र प्रधान, गोपाल सोना, राकेश सोना, चंद्रसाय सहिस, मनीराम सारथी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । प्रकरण में घटना दिनांक से फरार आरोपी केशव पटेल का पता तलाश कर पकडा गया जिसके कब्जे से तीन नग पीले रंग का धातु का तुकडा (नकली सोना) एवं 17,000 रूपये नगदी रकम, ड्रील मशीन एवं सोने की पत्ती बरामद कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम एवं स्टाफ द्वारा की गई।

Leave Your Comment

Click to reload image