ग्रामीणों का श्रम और पैन कार्ड बनाने के नाम ठगी, आरोपी गिरफ्तार
29-Apr-2023 12:43:03 pm
549
कांकेर। रावघाट के अंतर्गत ग्रामीणों का श्रम और पैन कार्ड बनाने के नाम पर ठगी हुई है. बायोमेट्रिक के माध्यम से ग्रामीणों के खाते से ढाई लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस, ठगी की रकम और बढ़ने का अंदेशा जता रही है. क्योंकि अभी कुछ लोगों ने ही ठगी की बात कही है. रावघाट पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार रावघाट क्षेत्र के आतुरबेड़ा में ठगी की घटना हुई है. राजनांदगांव का तेजराम साहू, श्रम और पैन कार्ड बनाने का काम करने पहुंचा था. वह गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का श्रम और पैन कार्ड बना रहा था. इसी दौरान अपने बायोमेट्रिक के माध्यम से वह, ग्रामीणों के खाते से अपने और अन्य खातों में राशि का ट्रांसफर कर लेता था. जिसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं हो पा रही थी. अब तक युवक ने 28 लोगों से 2 लाख 28 हजार रुपए अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी है.
थाना प्रभारी पवन ठाकुर ने बताया ''आतुरबेड़ा के ग्रामीणों ने थाने में खाते से रकम निकलने की शिकायत की है.जांच में 28 लोगों से दिसंबर से मार्च तक 2 लाख 28 हजार रुपए निकालने की जानकारी मिली है. युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है.'' इस केस में खास बात ये है कि, आरोपी युवक चार महीनों तक गांवों में घूमकर इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था."
इस केस में पुलिस ने आरोपी को दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किया है. अन्तागढ़ एसडीपीओ अमर सिकदार ने बताया कि आरोपी को दंतेवाड़ा के कटेकल्याण से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यूट्यूब में वीडियो देखकर बायोमेट्रिक मशीन से पैसा आहरण करना सीखा था. इससे पहले आरोपी ने कोंडागांव में भी काम किया है. जिसकी जांच की जा रही है. वहां भी ठगी करने का मामला आ सकता है. आरोपी तेजराम साहू के पास चार लैपटॉप, दो कलर प्रिंटर, एक मोबाइल, चार बायोमेट्रिक मशीन, एक लैमिनेशन मशीन, एक वाईफाई और एक मोटरसाइकिल समेत कैश बरामद किया गया है.