क्राइम पेट्रोल

विधवा महिला से पुनर्विवाह करने के नाम पर ठगी

फर्जी सरकारी कर्मी गिरफ्तार
कांकेर। अब तक नौकरी लगाने, जमीन व समानों की खरीदी बिक्री के अलावा विभिन्न तरीके के ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन कांकेर में ठगी का नया मामला सामने आया है. एक विधवा महिला से पुनर्विवाह करने के नाम ठग ने कार व 5 लाख 81 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठग तरह तरह का झांसा देकर महिला से पैसे ऐंठते रहा. महिला को जब एहसास हुआ कि आरोपी शादी के नाम पर उसे सिर्फ सब्जबाग दिखा रहा है तो उसने कांकेर थाने में शिकायत की. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
खंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड दो जागृति साहू के पति की फरवरी 2013 में मौत हो गई थी. उसका 10 साल का बेटा है. पति की मौत के बाद से वह माता पिता के साथ जवाहर वार्ड स्थित मकान में रहती है. जुलाई 2021 में साहू समाज के पुनर्विवाह मैरिज ग्रुप में बायोडाटा पोस्ट किया. लेकिन बात आगे नहीं बढ़ रही थी. इसी बीच उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने अपना नाम आदित्य कुमार बताते हुए वाट्सएप में अपना फर्जी फोटो और बायोडाटा भेजा. आरोपी ने खुद को शंकरनगर रायपुर निवासी, बीकॉम, एमए इंग्लिश शिक्षित और वर्तमान में छत्तीसगढ़ मंत्रालय रायपुर में सहायक ग्रेड दो के पद पर पदस्थ बताया.

Leave Your Comment

Click to reload image