क्राइम पेट्रोल

ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिकायत पर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही
धमतरी। ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रामकुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वे दुकान को बंद कर गोडाउन के पीछे बाउण्डी वाल के अंदर को सोनालिका ट्रेक्टर कमांक सी.जी. 05 ए के 2663 एवं ट्राली क्रमांक सी.जी. 05 जी 0509 खड़ा कर रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना मगरलोड में अपराध क्र.104/202;धारा-380 भादवि०अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड द्वारा सायबर टीम के माध्यम से मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना दौरान दिनांक 10.05.2023 को मुखबीर सूचना पर संदेही रूपराम पटेल को हिरासत मे लेकर पूछताछ मेमोरण्डम कथन पर आरोपी के द्वारा दिनांक 01.05.23 को मोटर सायकल हिरो होण्डा सी डी डॉन क्रमांक सी.जी. 05 ए 4677 को एवं दिनांक 05.05.2023 को सोनालिका ट्रेक्टर कमांक सी.जी. 05 ए के 2663 एवं ट्राली क्रमांक सी.जी. 05 जी 0509 को चोरी कर ले जाकर ग्राम सांगली ग्राम पंचायत भवन के पास खड़ा कर रखना बताया जिसे ग्राम सांगली ग्राम पंचायत भवन के पास से आरोपी के निशादेही पर बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी को विधिवत गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। बरामद शुदा मोटर सायकल हिरो होण्डा सी डी डॉन क्रमांक सीजी 05 ए4677 थाना मगरलोड के अपराध क्रमांक 105 / 2023 धारा 379 भादवि के मामले से संबंधित है। इस तरह से थाना मगरलोड पुलिस के द्वारा 02 मामलो मे संपत्ति बरामद कर आरोपी को गिरफ्तारी करने मे सफलता प्राप्त किया है।
नाम आरोपी- रूप राम पटेल पिता सुखीराम पटेल उम्र 36 साल साकिन सिरसिदा थाना कुरूद हाल मुकाम ग्राम मेघा थाना मगरलोड जिला धमतरी छग।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश जगत, सउनि धनीराम नेताम सउनि तेजू राम सिन्हा, आरक्षक गजानंद साहू, कुनाल साहू थाना मगरलोड एवं सायबर सेल प्रभारी उनि नरेश बंजारे एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave Your Comment

Click to reload image