क्राइम पेट्रोल

पुलिस ने अपहरण के मामले में 3 घंटों में की कार्रवाई

झालावाड़। भवानी मंडी में अपहरण के मामले में 3 घंटे में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष रामनारायण भंवरिया ने बताया कि मुकन (45) पुत्र धन्नालाल भील निवासी सांवलिया खेड़ा ने रिपोर्ट में बताया था कि घर में पत्नी कलावती बाई और पुत्रियां सुशीला आरती के साथ थीं. तभी रोहित हरिजन संधारा निवासी किशन हरिजन, उसकी पत्नी संतोषबाई व उसका पुत्र राजेश दो बाइक पर सवार होकर अपने घर आए और जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया.
विरोध करने पर परिजनों से गाली-गलौज की। इस दौरान परिजनों ने पुलिस को जबरन उठा ले जाने की सूचना दी. जिस पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान बाइक पर आ रहे चारों को आसपास व छत्रपुरा में रोक लिया, जहां पूछताछ पर पीड़िता ने पूरी घटना पुलिस को बता दी. जिस पर पुलिस टीम ने चारों आरोपियों किशनलाल (55) पुत्र मांगीलाल हरिजन, राजेश (24) पुत्र किशनलाल, रोहित (20) पुत्र किशनलाल, संतोषबाई (50) पत्नी किशनलाल को गिरफ्तार कर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस चारों से अपहरण के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Leave Your Comment

Click to reload image