क्राइम पेट्रोल

अपराधियों और बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी

86 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
हनुमानगढ़। राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को एक बार फिर हनुमानगढ़ जिले में अपराधियों व बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 86 अपराधियों को गिरफ्तार किया। राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ जिले में 350 पुलिसकर्मियों की 110 टीमों का गठन कर 330 स्थानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कुल 150 लोगों से पूछताछ की गई। अभियान के दौरान कुल 86 चालान काटे गए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत हनुमानगढ़ जंक्शन थाने में 20, हनुमानगढ़ टाउन थाने में 4, सदर थाना में 4, गोलूवाला थाने में 5, संगरिया थाना में 8, तलवाड़ा झील में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. रावतसर थाने के 6, रावतसर थाने के 8, पीलीबंगा थाने के 14, नोहर थाने के 10, खुइयां थाने के 4, भादरा थाने के 3 चालान समेत कुल 86 चालान किए गए अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
एक दिवसीय विशेष अभियान में थाना हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने चालान काटने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के अलावा वार्ड 10 चक 2 केएनजे निवासी वीरपाल कौर (32) पत्नी वीरसिंह को 4 लीटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. तलवाड़ा थाना की ओर से सुखदेव उर्फ सुखा (30) पुत्र मोहनलाल नायक निवासी वार्ड 11, खारी सुराण, थाना ऐलनाबाद, हरियाणा को 6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. गोगामेड़ी थाना पुलिस ने वार्ड 12 परलीका निवासी दुनीराम (26) पुत्र पीरदान जाट को 24 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं फेफाना थाना पुलिस ने शंकर सोनी (27) पुत्र सुभाष उर्फ गौरख सोनी निवासी फेफाना को 7 ग्राम हेरोइन व पांच लाख 80 हजार रुपये की बिक्री राशि के साथ गिरफ्तार किया है.

Leave Your Comment

Click to reload image