क्राइम पेट्रोल

रायपुर में पिस्टल और कट्टा बेचते युवक गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर में पिस्टल और कट्टा बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत तिवरैय्या ओव्हरब्रीज के पास एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल एवं कट्टा रखा है तथा बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी धरसींवा को आरोपी को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दीनदयाल उर्फ दीनू साहू निवासी मुंगेली का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दीनदयाल उर्फ दीनू साहू की तलाशी लेने पर उसके पास पिस्टल, कट्टा एवं जिंदा कारतूस रखा होना पाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा पिस्टल, कट्टा व कारतूस को राह चलते ट्रक चालकों से क्रय करना बताया गया। जिस पर आरोपी दीनदयाल उर्फ दीनू साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग पिस्टल, 01 नग कट्टा एवं 06 नग जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 222/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
दीनदयाल उर्फ दीनू साहू पिता नारायण प्रसाद साहू उम्र 23 साल निवासी ग्राम कसहानार थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल पता उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।

Leave Your Comment

Click to reload image