क्राइम पेट्रोल

चिटफंड मामले में 5 ठग गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

जीपीएम। पेंड्रा थाने में दर्ज 5 साल पुराने चिटफंट ठगी मामले में जीपीएम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चिट फंड फर्जीवाड़े में पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया है. फरार चल रहे 2 आरोपियों को इंदौर से, 2 को महासमुंद से और एक को बालोद से गिरफ्तार किया गया है.
थाना पेंड्रा में बीएन गोल्ड कंपनी के क्षेत्रीय डायरेक्टर ने मुख्य डायरेक्टर गुरविंदर सिंह के साथ मिलकर निवेशकों को ठगने का काम किया. पूर्व में गठित कंपनी में सुनियोजित तरीके से कई प्रदेशों में छोटी छोटी रकम को 5 वर्षों में दुगना करने और जमीन देने के नाम पर धोखाधड़ी की. थाना पेंड्रा में 2017 को श्रीराम मरावी ने मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद भी रकम न मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत पर आरोपी बेचू गंधर्व सहित अन्य पर केस दर्ज किया गया. बेचू गंधर्व को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया था जबकि अन्य 7 आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.
 

Leave Your Comment

Click to reload image