क्राइम पेट्रोल

नक्सलियों का डिप्टी कमांडर गिरफ्तार, फोर्स ने दबोचा

बीजापुर। चेरला मंडल लेनिन कॉलोनी पुसीगुप्पा रोड चेरला पुलिस और 141- बीएन सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन जांच कर आरपीसी मिलिशिया, कोमाटपल्ली पंचायत तर्रेम थाना (बीजापुर) के डिप्टी कमांडर सोढी देवा को गिरफ्तार किया. जिसकी सालभर से तेलंगाना पुलिस तलाश कर रही थी.
गिरफ्तार प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी पार्टी मिलिशिया डिप्टी कमांडर सोढी देवा कोमाटपल्ली तर्रेम थाना, बीजापुर का रहने वाला है. वह 2019 से प्रतिबंधित सीपीआई-माओवादी पार्टी कोमाटपल्ली आरपीसी मिलिशिया के सदस्य के रूप में भर्ती था. एक साल से कोमाटपल्ली आरपीसी मिलिशिया के डिप्टी कमांडर के रूप में काम कर रहा था.
सोढी देवा जिले के पुजारी कांकेर व कोमटपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्यों के साथ कार्य करते हुए, चेरला एलओएस मंडल का सदस्य बनाया गया. पिछले साल अगस्त 2022 में चेरला मंडल के पुसुगुप्पा वन क्षेत्र में उसने कॉम्बिंग में आने वाले पुलिसकर्मियों को मारने के उद्देश्य से प्रेशर बम प्लांट किया था. तेलंगाना के भद्राचलम पुलिस के अनुसार डिप्टी कमांडर सोढी देवा को नक्सलियों ने प्रमुख सदस्य बनाया था और पार्टी के अस्तित्व के बचाने के लिए उपयोग किया जाता था.

Leave Your Comment

Click to reload image