क्राइम पेट्रोल

पुलिस ने लूट-मारपीट के मामले में 1 साल से फरार बदमाशों को दबोचा

सीकर। सीकर जिले की ढोड़ थाना पुलिस ने लूट और जानलेवा हमले के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहे थे। ढोड़ थानाधिकारी बाबूलाल में मीणा ने बताया कि 20 मार्च 2022 को सीकर सेवाड निवासी छोटे निवासी नितेश शर्मा ने थाने में मामला दर्ज कराया था कि उसकी खुड़ में प्लाईवुड व हार्डवेयर की दुकान है, जिसे बंद कर उसे बंद कर दिया गया. स्कूटी से गांव की ओर जा रहे हैं। रात करीब 8 बजे वह पेवा के पास खटियों की ढाणी की ओर पहुंचे। वहां एक बाइक उसका पीछा करने लगी। बाइक सवार बदमाशों ने नितेश को हेलमेट से मारा, जिससे वह बेकाबू होकर गिर पड़ा। इसके बाद बाइक सवार तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में नीतीश घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने नितेश से रुपये व सोने की चेन लूट ली और फरार हो गये।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने हर कड़ी को जोड़ते हुए बापर्दा में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज उर्फ श्रवण कुमार (30) निवासी चांद बासनी, डीडवाना, लोकेंद्र सिंह (23) निवासी तसर छोटी, सीकर व प्रकाश फोगावत (22) निवासी तसर छोटी, सीकर को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी कमल कुमार सुंडा निवासी लालास को गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image