क्राइम पेट्रोल

पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। बलरामपुर में पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी लोग नारकोटिक्स इंजेक्शन और आनरेक्स कफ सिरफ की तस्करी करते थे।आरोपी सरगुजा संभाग में नशे का अवैध कारोबार चला रहे थे, जिन्हें अब पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें, लंबे वक्त से आरोपी पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा इलाके से इसकी तस्करी कर रहे थे। जिसकी खपत सरगुजा संभाग में होती थी।
एसपी मोहित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की, नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए राजपुर पुलिस पिछले कुछ दिनों से मुखबिर की सूचना पर अलर्ट थी। पुलिस जब मुखबिर के जरिए गाड़ी की तलाश में निकली तो पुलिस को देख वाहन चालक जिस गति से अपने कार को भगा रहे थे। उससे पुलिस को तस्करी का शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने झारखंड के वाहन को झींगों जंगल के पास पकड़ा और तब जाकर पता चला कि, आरोपी थैले में नशीली दवाइयों को ले जा रहे है। जब्त नशीली दवाईयों और गाड़ी की कुल कीमत 4लाख के करीब है।
दरअसल, गिरफ्तार आरोपी बलरामपुर जिले के रामानुजगंज, कोतवाली और पस्ता तीन थानों को पार कर सरगुजा की ओर आगे बढ़ रहे थे। लेकिन राजपुर पुलिस ने झींगों के पास से इन्हें मुखबिर की सूचना पर पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।

Leave Your Comment

Click to reload image