क्राइम पेट्रोल

कैश के साथ 8 जुआरी गिरफ्तार, 17 बाइक भी जब्त

धमतरी। केरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियो को लेकर बड़ा खुलासा किया और बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा समस्त सभी अधिकारी एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों तथा जुआ-सट्टा,अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.
इसी कड़ी थाना केरेगांव के अंतर्गत सियादेही केरेगांव जंगल में जुआ खेलने की मुखबिर से मिली थी. जिस पर सायबर प्रभारी और थाना प्रभारी केरेगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने सियादेही केरेगांव के जंगल में घेराबंदी की. इस कार्रवाई में 8 जुआरी रंगे हाथों पकड़े गए है.
गिरफ्तार जुआरियो के नाम-
अक्षय कोर्राम पिता देवनाथ कोर्राम उम्र 27 वर्ष सा.-शकरवारा थाना रूद्री,जिला धमतरी
रेनिश साहू,पिता परमानंद साहू,उम्र 22 वर्ष,सा.-दर्री थाना-अर्जुनी,जिला-धमतरी
लक्ष्मण सागरवंशी, पिता स्व. तिहारूराम उम्र 40 वर्ष, हाउसिंग बोर्ड कालोनी चौक धमतरी
संजु आहुजा पिता पिंजुमल आहुजा,उम्र 52 वर्ष सा. आमापारा धमतरी
घनश्याम संकलेचा पिता हेमचंद संकलेचा,उम्र 32 वर्ष सा.आमापारा धमतरी,
राजू ध्रुव पिता धरम सिंग ध्रुव, उम्र 32 वर्ष,सा.कुरुद जिला धमतरी
विमल साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष सा.तेंदुकोन्हा,थाना-अर्जुनी जिला धमतरी,
नरेश कुमार साहू पिता शोभाराम साहू उम्र 43 वर्ष सा. लिमतरा, थाना-अर्जुनी,जिला धमतरी।

Leave Your Comment

Click to reload image