क्राइम पेट्रोल

मोबाइल फोन और नगदी रकम लूटने करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 झूठा सच @ रायपुर :- न्यू राजेन्द्र नगर इलाके में मोबाइल और नगदी रकम लूटने वाले आरोपी अंकित राय को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी संतोष निषाद ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जनता क्वार्टर न्यू राजेन्द्र नगर में रहता है। प्रार्थी दिनांक 16.09.2021 के रात्रि लगभग 08ः00 बजे के लगभग अपने घर जा रहा था। इसी दौरान मेडीसाईन अस्पताल के पहले शराब भट्टी जाने वाले रास्ते के पास डियो स्कूटर में सवार 03 अज्ञात लड़के आकर प्रार्थी को गाली गलौच कर मारपीट करते हुए अपने पास रखें धारदार हथियार से डरा धमकाकर प्रार्थी का मोबाईल फोन एवं पर्स जिसमें ड्राईविंग लायसेंस, बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं 400रू नगदी रखा था को जबरन लूट कर फरार हो गए। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 203/21 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 

 
लूट की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों द्वारा उपयोग किए वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा घटना के कुछ ही घंटों के भीतर घटना में संलिप्त व वाहन स्वामी आरोपी अंकित राय उर्फ विक्की मसीह पिता संतोष कुमार राय उम्र 22 वर्ष निवासी श्याम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लूट का 01 नग मोबाईल फोन, प्रार्थी के उक्त दस्तावेज/कागजात तथा लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त डियो स्कुटर वाहन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया | 

Leave Your Comment

Click to reload image