करोड़ों की चांदी और तांबे के साथ एक युवक गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर :- करोड़ो रूपए की चांदी और तांबा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक बंद फैक्ट्री में चांदी व तांबा का भंडारण करके गलाने का काम कर रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कर्रवाई कर आरोपी को धर दबोचा है। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी ज्योतिका रिफायनरी फैक्ट्री की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, फैक्ट्री में अवैध रूप से चांदी और तांबा को गलाया जा रहा है। इस सूचना के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल और क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिये। पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुये मौके से एक आरोपी अभिषेक जैन और करोड़ों रूपए की चांदी व तांबा जब्त किया गया है | जब्त सामान में 383 किलोग्राम चांदी, 2 टन तांबे का चूरा है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास की बताई जा रही है। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना कबीर नगर में धारा 41 के तहत कार्रवाई की जा रही है।