क्राइम पेट्रोल

एटीएम से पैसे चोरी करने वाले दो स्टूडेंट को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर /कवर्धा :-  अनोखे तरीके से एटीएम से पैसे निकालने वाले एक गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. इसके कारनामे सुनकर पुलिस भी सन्न हो गई है. कवर्धा पुलिस के मुताबिक मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा कवर्धा से थाना कवर्धा में शिकायत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ कि कवर्धा शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य बैंक के एटीएम कार्ड का उपयोग कर एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड से पैसा प्राप्त होने के उपरांत भी एटीएम मशीन द्वारा उक्त राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में ऑनलाईन शिकायत कर उक्त राशि न मिलने कि शिकायत कर उक्त राशि को पुनः प्राप्त कर धोखाधड़ी किया जा रहा है.

उपरोक्त शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराया गया. वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर संबंधित बैंक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किया गया. जिस पर भारतीय स्टेट बैंक के उक्त शिकायत के आधार पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 773/21 धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित कर एटीएम कक्ष की प्राप्त फुटेज में संदेहियों के हुलिया के आधार कवर्धा शहर में स्थित हॉटल, ढाबा, लॉज की चेंकिग कर घटना दिनांक को लॉज में रूके व्यक्तियों की जानकारी के आधार पर कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उत्तरप्रदेश राज्य पार्टी रवाना कर संदेही अमरनाथ चौहान पिता जयप्रकाश नारायण चौहान उम्र 26 साल साकिन कुड़ावा, थाना हलधर, जिला मऊ उत्तर प्रदेश एवं दिवाकर यादव पिता ठाकुर प्रसाद यादव उम्र 27 साल साकिन जनौर, थाना महराजगंज, जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश की पतासाजी कर उनसे पूछताछ करने पर कवर्धा शहर में जाकर भारतीय स्टेट बैंक के विभिन्न एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर अवैध रूप से धन अर्जित किया जाना स्वीकार किया गया

उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम 3.90 लाख रूपये बरामद किया गया. जिन्हें विधिसंगत वापस थाना कवर्धा लाकर बारिकी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बतायें कि ये दोनों विद्यार्थी हैं तथा अवैध रूप से धन अर्जित करने की मंशा से उत्तरप्रदेश राज्य से छत्तीसगढ़ राज्य के कवर्धा शहर आकर अपने साथ लाये विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड को भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रकम आहरण कर संबंधित बैंक के एटीएम कार्ड के संबंधित एटीएम कार्ड के बैंक को फोन करके ऑनलाईन कस्टमर केयर नंबर से शिकायत करते थे कि हमारी राशि हमें नहीं मिली है तथा हमारा पैसा कट गया है. तब हमारी झूठी शिकायत पर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती थी. इस प्रकार घटना को अंजाम देते थे.

Leave Your Comment

Click to reload image