क्राइम पेट्रोल

अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपी के खिलाफ की कार्यवाही

राजनांदगाँव। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में डोंगरगढ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपराधिक तत्वो के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कडी में अवैध शराब विक्रय एवं पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर डोगरगढ़ पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। दिनांक 19 सितम्बर को डोगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला की अटल निवासी भुरवाटोला डोंगरगढ निवासी ईश्वर राम धुर्वे नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिकी हेतु रेल्वे कालोनी पर खड़े होकर ग्राहक का तलाश कर रहा है कि सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना किया गया। कार्यवाही में आरोपी ईश्वर राम धुर्वे पिता श्री राम धुर्वे उम्र 45 साल निवासी अटल निवासी भुरवाटोला डोगरगढ के अवैध रूप से शराब विक्रय करते पकडे गये जिसके कब्जे से 03 बोतल अंग्रेजी गोवा स्पेशल एवं 04 पौवा देशी शराब जुमला मात्रा 2.970 बल्क लीटर, किमती 1520/- रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 587/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गयी है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh