क्राइम पेट्रोल

उद्योगपति के घर नगदी और गहनों की चोरी

दुर्ग। जिले में उद्योगपति मनीष गुप्ता के घर में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। मनीष गुप्ता भिलाई के बड़े उद्योग बीएसबीके के संचालक हैं। उनके बेटे और कंपनी के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर श्रीरंग गुप्ता ने सुपेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
श्रीरंग ने एफआईआर में बताया है कि उनका घर नेहरू नगर पूर्व में बंगला नंबर 53,54 है। 24 सितंबर की देर रात कोई अज्ञात उनके घर में घुसा और घर से सोने चांदी के गहने और कैश चोरी करके चला गया। सुबह 5 बजे जब घर के लोग उठे तो देखा कि घर की आलमारी खुली हुई है और सामान बिखरा पड़ा है। जब उन्होंने पूरा घर देखा तो पाया कि देर रात कोई घर के पीछे की दीवार से कूदकर अंदर घुसा। इसके बाद वो साईड का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। फिर ड्रेसिंग रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर रखी आलमारी को तोडा और उसमें रखे चांदी की 08 नग थाली, 24 नग चांदी की कटोरी, 8 नग चांदी के चम्मच एवं पिता की पुरानी घड़ी चोरी कर ले गया।
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके घर से मात्र 60 हजार रुपए का सामान चोरी गया है। साथ ही साथ वो यह भी कह रहे हैं कि उनके पिता मनीष गुप्ता दिल्ली गए हुए हैं। वहां से वापस आने के बाद ही वो ये बता पाएंगे कि उनका कितना सामान चोरी गयी है। पुलिस का कहना है कि पिता के आने पर जो जानकारी दी जाएगी उसके मुताबिक मशरुका को बढ़ाया जाएगा। लेकिन घटना स्थल में जिस तरह से ज्वेलरी बॉक्स व अन्य सामान बिखरा पड़ा है उससे साफ लगता है कि चोरी काफी बड़ी है, जिसे शिकायतकर्ता फिलहाल बता नहीं पा रहे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh