क्राइम पेट्रोल

छत्तीसगढ़ में अफीम की तस्करी, दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

  • मुख्य सरगना की तलाश जारी
कांकेर। जिले में नशे का कारोबार चल रहा है. अब नशे के लिए अफीम भी गांव देहात तक पहुंच रही है. भानुप्रतापपुर पुलिस ने ऐसे ही अफीम की सप्लाई करने वाले दो युवकों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि इनके द्वारा लंबे समय से इलाके में अफीम की खेप मंगवाई जा रही है. यात्री बसों से ही बड़े शहरों से कांकेर तक अफीम पहुंचती है. पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है. भानुप्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में लगातार अफीम लाई जा रही है. अफीम सप्लायरों के संबंध स्थानीय युवकों से हैं जो पैडलर का काम करते हुए नशेड़ियों तक महंगे दामों में अफीम पहुंचा रहे हैं. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो स्थानीय युवक अंतागढ़ रोड में एक डेलीनीड्स दुकान के पास ग्राहक के इंतजार में खड़े हैं. मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गुरदीप सिंह 54 वर्ष निवासी शंकर नगर भानुप्रतापपुर और आकाश वर्मा उर्फ गोगो 25 वर्ष निवासी डोंगरपारा भानुप्रतापपुर बताया. दोनों युवकों की तलाशी लेने पर एक युवक के कब्जे से एक पैकेट में दूसरे युवक के दो पैकेट में कुल 56.02 ग्राम अफीम बरामद की गई. जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल करते बताया कि वे अफीम सप्लाई देने खड़े थे. अफीम सप्लाई को लेकर बताया उनके गिरोह का एक व्यक्ति दुर्ग से यात्री बस व अन्य वाहनों के माध्यम से पैकेट बनाकर अफीम भानुप्रतापपुर भेजता है. यहां वे उसे रिसीव कर दूसरे लोगों तक पहुंचाते हैं. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि आरोपी किन्हें अफील सप्लाई करते थे. एसडीओपी एसडीओपी भानुप्रतापपुर प्रशांत पैकरा ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. उनसे पूछताछ की जा रही है. इनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही इलाके में इस धंधे से और कौन कौन जुड़े हैं इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Leave Your Comment

Click to reload image