क्राइम पेट्रोल

फसल रखवाली के लिए रखे युवक ने किया मर्डर

  • केरेगांव पुलिस द्वारा हत्या का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
धमतरी। थाना केरेगांव पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी को चंद घंटे में हिरासत में लिया गया है। शिवनारायण नेताम साकिन फुड़हरधाप एवं संजय ठाकुर साकिन चारामा द्वारा केरेगांव थाना आकर जुबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक रामसम्मुख नेताम जो रिश्ते में इसका साढू भाई है ग्राम फुडहरधाप खेती कार्य साथ में करेगें कहकर बुलाया था तब दोनो मिलकर ग्राम फुडहरधाप में करीबन 1.50 एकड में धान का फसल लगायें है जिसकी देखभाल एवं रखवाली के लिए तेजेश्वर तुर्रे निवासी धमतरी को रखे थे।
जो गांव फुडहरधाप में रहकर खेत में बने झोपडी में जाकर खेत का रखवाली करता था तथा मेरा साढू रामसम्मुख नेताम के 04 एकड बाजू खेत को ग्राम चारामा निवासी संजय ठाकुर रेग में लेकर तरबूज का फसल लगाया है जो अपने रखवाली करने के लिए देवेन्द्र कुमार मंडावी निवासी खम्मेश्री अरौद डुबान तथा सुभाष सेठिया निवासी तिरयारपानी को अपने तरबूत फसल की देखरेख करने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में रहता है जो दोनो झोपडी में खाना बनाकर रहते थे कि दिनांक 28.02.24 को शाम करीबन 06.00 बजे तेजेश्वर तुर्रे शराब पीकर आया और झोपड़ी में बैठा था उसके बाद रात्रि करीबन 08.00 बजे मृतक रामसम्मुख नेताम खेत में बने झोपडी में तेजेश्वर तुर्रे को खाना खाने के लिए बुलाने झोपडी में गया था।
कुछ देर बाद मैं भी खेत में बने झोपडी में गया देखा तो तेजेश्वर तुर्रे अत्याधिक शराब के नशे में था जिसे मेरा साढू रामसम्मुख नेताम द्वारा समझा रहा था कि इतना क्यों पी लिये हो दिनभर कुछ काम नही करते हो बोला और मेरा साढू रामसम्मुख नेताम कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा उसी समय तेजेश्वर तुर्रे काफी गुस्से में आकर वही पास में रखे सब्जी काटने के लोहे के चाकू से रामसम्मुख नेताम के सीने में प्राण घातक हमला किया जिससे वह कुर्सी सहित जमीन में गिर गया खून बहने लगा थोडी देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी तेजेश्वर तुर्रे (महार) घटना करने के बाद वह से फरार हो गया है।
जिसकी सूचना पर आरोपी तेजेश्वर तुर्रे के विरुद्ध थाना केरेगांव में धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल आरोपी के पतासाजी के लिए टीम बनाकर भेजा गया और धमतरी धमतरी कि ओर भाग रहे आरोपी तेजेश्वर को घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया एवं आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयक्त चाकू एवं सामान जप्त किया गया। आरोपी को हिरासत में लिया जाकर कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
नाम मृतक- रामसम्मुख नेताम पिता रामकिशुन नेताम उम्र 39 वर्ष साकिन फुडहरधाप थाना केरेगांव जिला धमतरी
नाम आरोपी- तेजेश्वर महार पिता स्व.गोकुल तुर्रे उम्र 21 वर्ष, साकिन बठेना पारा धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh