महिला मित्र के साथ वॉक पर निकले नाबालिग से लूट
04-Sep-2024 3:01:43 pm
299
- विरोध करने पर मारा चाकू, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर
रायपुर। राजधानी की वीआईपी रोड भी अब सुरक्षित नहीं रही। यहां अपनी महिला मित्र के साथ वॉक पर निकला एक नाबालिग बालक लूट का शिकार हो गया। इतना ही नहीं विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से वार कर लहुलुहान कर दिया। घायल नाबालिग किसी तरह माना थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। लुटेरों ने नाबालिग से पैसे, मोबाइल और इयरपॉड की लूट की और फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग अपनी महिला मित्र के साथ वीआईपी रोड पर वॉक पर निकला था। तभी दोपहिया वाहन पर सवार लुटेरों ने नाबालिग से पैसे, मोबाइल और ईयर पॉड लूटा। नाबालिग ने लुटेरों के दोपहिया वाहन की मुड़ी हुई प्लेट को सीधा कर नंबर देखने का प्रयास किया। इस दौरान लुटेरों ने 17 साल के बालक की पीठ और पेट पर चाकू से वार किया और फरार हो गए। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी पर लुटेरों के फुटेज मिले हैं। पुलिस इस आधार पर जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इस मामले में माना बस्ती थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि यह घटना 1 से 2 सितंबर की दरमियानी रात की है. थाने में शिकायत की गई है. आरोपियो का सीसीटीवी फ़ुटेज सामने आया है. इस आधार पर पहचान कर पतासाजी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.