क्राइम पेट्रोल

सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर :- थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत भवानी नगर कोटा स्थित दो सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रार्थी आदित्य कुमार सिंह ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सिद्धी विनायक कालोनी छोटा भवानी नगर सरस्वती नगर रायपुर में रहता है तथा दवाई कंपनी में एम.आर. है। प्रार्थी के पडोसी जय शंकर सिंह का भी मकान प्रार्थी के मकान से लगा हुआ है। प्रार्थी एवं उसका पड़ोसी जय शंकर सिंह दोनों अपने घर के दरवाजे में ताला लगाकर परिवार सहित छठ त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम बिहार चले गये थे। दिनांक 15.11.21 को प्रार्थी एवं पडोसी जय शंकर सिंह अपने घर आकर देखे तो दोनों के घर के अंदर में लगे गेट का ताला टूटा हुआ था एवं बाहर के गेट में  ताला लगा हुआ था। प्रार्थी अपने घर के कमरे अंदर प्रवेश कर देखा तो अलमारी का लाॅक टूटा हुआ था एवं लाॅकर के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात, 01 नग लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था तथा प्रार्थी के पडोसी जय शंकर सिंह के भी आलमारी में रखें सोने के जेवरात, 01 नग लेपटाप एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी एवं उसके पडोसी जय शंकर सिंह के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 190/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके पड़ोसी जयशंकर सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में पतासाजी करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक किया जाकर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि भवानी नगर कोटा निवासी हिमांचल साहू एवं रवि राजपूत जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है, दोनों को दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हिमांचल साहू एवं रवि राजपूत की पतासाजी कर दोनों को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे चोरी की सोने-चांदी के जेवरात एवं 01 नग लैपटाॅप जुमला कीमती 90,000/- रूपए जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया। आरोपी हिमांचल साहू पूर्व में चोरी एवं धारा 354 भादवि. के प्रकरण में एवं आरोपी रवि राजपूत चोरी के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. हिमांचल साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 25 साल निवासी भवानी नगर सुलभ के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।

02. रवि राजपूत पिता हीरा सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी भवानी नगर सुलभ के पीछे कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।
 

Leave Your Comment

Click to reload image