क्राइम पेट्रोल

ब्रांडेड कंपनी का नकली आयल बेचने वाला गिरफ्तार

झूठा सच @ रायपुर। इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के द्वारा थाना माना क्षेत्र के सददानी मार्केट स्थित शिव शक्ति लुब्रिकेशन दुकान में संचालक द्वारा इंडियन ऑयल व एच् पी कंपनी का नकली ऑयल बिक्री करने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी के दिशा निर्देश में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक माना कैंप लालचंद मोहले के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी माना कैंप निरीक्षक शरद चंद्रा के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना माना कैम्प की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दुकान में जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी रोहित पिंजनी पिता हरीश पिंजनी उम्र 34 साल साकिन पंजाब नेशनल बैंक के सामने कटोरा तालाब सिविल लाइन रायपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से नकली ऑयल करीब 1502 लीटर जिसमें 67 कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 20 डब्बा आईल प्रत्येक डब्बा 900 एम एल की भर्ती कथा 10 डब्बा जिसमें प्रत्येक डब्बा में 26 लीटर ऑयल भर्ती एवं 3 कार्टून पाउच प्रत्येक कार्टून में 300 और प्रत्येक पाउचमें 40 द्वद्य की भर्ती  है जुमला कीमती करीब 452360 /- रुपए जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध थाना माना कैम्प में कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 63, 65 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

 

Leave Your Comment

Click to reload image