झूठा सच @ रायपुर / अंबिकापुर :- पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे सरगुजा पुलिस के ऑपरेशन ‘साइबर क्लीन’ को लगातार सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एटीएम बूथ पर ATM की अदला बदली कर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. साइबर सेल और सरगुजा जिला पुलिस की विभिन्न थानों की संयुक्त टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य चार पहिया वाहनों में विभिन्न राज्यों में सशस्त्र घूम-घूमकर ATM बूथ को निशाना बनाते थे. अब तक ये गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में 100 से घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं. वहीं अंबिकपुर के 8 प्रकरणों सहित सरगुजा रेंज के लगभग 20 से ज्यादा मामलों का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए बिहार से 4 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ को दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लोग छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में घूम-घूमकर हथियारों से लैस होकर बिना गार्ड के ATM की रेकी कर वहां पर एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को चिन्हित करने के बाद मदद करने के बहाने उनका पिन लेकर उनके एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर ठगी को अंजाम देते थे. इसके बाद वे तत्काल अपने पास रखे हुए स्वाइप मशीन से स्वाइप कर या अलग-अलग जगह पर जाकर एटीएम से नगद पैसे निकाल लेते थे. आरोपियों द्वारा सरगुजा में अलग-अलग 8 जगहों और सरगुजा रेंज में कुनकुरी, बगीचा, जशपुर सहित अन्य जगह पर लगभग 20 से ज्यादा मामलों को कारित करना कुबूल किया
पुलिस ने आरोपियों से उनके मेमोरंडम के आधार पर उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त स्वाइप मशीन, पीओएस मशीन मिनी, विभिन्न एटीएम कार्ड, नगदी रकम 3 लाख 59 हजार सहित आरोपियों के खातों में उनके रिश्तेदारों में लगभग साढ़े 3 से 4 लाख, यानी करीब साढ़े 7 लाख रुपये से ज्यादा की राशि बरामद की है.|