झूठा सच @ रायपुर :- शराब कोचिया के होटल में पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत छोटे उरला मोड़ पास स्थित पप्पु मिनी होटल में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को आरोपियों को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।
जिस पर ए.सी.सी.यू एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ कर पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम फैजल खान, आशुतोष सिन्हा एवं नरेन्द्र धृतलहरे निवासी अभनुपर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा होटल में तलाशी के दौरान होटल में शराब रखा होना पाया गया। तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा होटल के बाहर खड़ी पोलो कार में भी शराब रखा होना बताया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से 58 पौवा अंग्रेजी शराब, 81 पौवा देशी शराब, 18 बाॅटल बीयर कीमती लगभग 25,000/- रूपये एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर की पोलो कार कीमती 4,00,000/- जुमला कीमती लगभग 4,25,000/- जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 312/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तारआरोपी
01. फैजल खान पिता नवाब खान उम्र 34 साल निवासी छोटे उरला थाना अभनुपर रायपुर ।
02. आशुतोष सिन्हा पिता नीलकंठ सिन्हा उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्र 4 अभनपुर रायपुर ।
03. नरेन्द्र धृतलहरे पिता धनेन्द्र धृतलहरे उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्र 4 अभनपुर रायपुर।
कार्यवाही में ए.सी.सी.यू से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि मोह. जमील , प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. टीकम साहू एवं थाना अभनपुर से सउनि दीपक साहू तथा आर. सनत पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।