Love You ! जिंदगी

बरी होते ही सूरज पंचोली ने सबसे पहले इस शख्स को किया मैसेज

जिया खान सुसाइड केस में बरी होने के बाद सूरज पंचोली की खुशी का ठिकाना नहीं है। बरी होते ही सूरज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि 'सच की जीत हुई'। बता दें कि केस की वजह से सूरज पंचोली की जिंदगी के 10 साल बुरी तरह से प्रभावित रहे। वहीं इन 10 सालों में एक ऐसा शख्स था जो सूरज के हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहा।
जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सूरज ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इस मुश्किल वक्त में सलमान खान हर घड़ी उनके साथ खड़े रहें। सूरज ने कहा कि भले ही वह मेरे पापा के दोस्त नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्होंने मेरा साथ दिया। जब मैं उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था, तभी उन्होंने मुझे कहा था कि वह मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। वहीं मेरी फिल्म ‘हीरो’ रिलीज होने के 2 साल पहले 2013 में मुझ पर आरोप लगाया गया और तब भी उन्होंने वह फिल्म बनाई और मेरे साथ हर समय खड़े रहे।'
सूरज ने आगे यह भी बताया कि 'मैं सैकड़ों बार उनसे मिल चुका हूं लेकिन काम को लेकर कोई बात नहीं हुई। मैं इस बॉन्ड को का कभी गलत फायदा नहीं उठाउंगा। उन्होंने उन्होंने मुझसे यही कहा हमेशा कि अगर तुम्हें पता है कि तुमने कुछ गलत नहीं किया तो तुम्हें किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।' इन 10 सालों को याद करते हुए सूरज ने कहा कि 'इन 10 सालों में काम के लिए मैंने सबके दरवाजे खटखटाए। लेकिन ऐसा कोई शख्स नहीं था जो मेरे साथ काम करना चाहता था। वे चाहते थे कि मुझे क्लीन चिट मिल जाए तभी वह काम करेंगे।'

Leave Your Comment

Click to reload image