Love You ! जिंदगी

संजय दत्त ने मां नरगिस के लिए लिखा इमोशनल नोट

हमेशा साथ देने के लिए कहा शुक्रिया
नई दिल्ली (जेएनएन)। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा नरगिस दत्ता की डेथ एनिवर्सरी पर संजय दत्त ने उन्हें याद किया। मां को याद करते हुए एक्टर ने उनके लिए एक खूबसूरत नोट भी लिखा।
बुधवार को नरगिस दत्त की 42वीं पुण्यतिथि है। ऐसे में मां के बेहद करीब रहे संजय दत्त भावुक नजर आए। एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर नरगिस दत्त के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।
संजय दत्त ने पोस्ट में एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है। फोटो में नरगिस की गोद में नन्हे संजय दत्त बैठे हुए हैं और गोद में बहन को लिए हुए दिख रहे हैं।
पोस्ट के साथ कैप्शन में संजय दत्त ने लिखा, "आपकी याद आती है मां! आपका प्यार और अपनापन मुझे हर रोज आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, और मां मैं हमेशा उन चीजों के लिए आपका आभारी रहूंगा जो आपने मुझे सिखाई हैं।"
नरगिस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में दी। इनमें आग(1948), अंदाज (1949), बरसात (1949), बाबुल(1950), आवारा (1951), आह(1953), श्री 420(1955), चोरी चोरी(1956), मदर इंडिया (1957), रात और दिन(1967) जैसी कई फिल्में है।
परिवार के लिए छोड़ा करियर
शोहरत की बुलंदियों पर बैठी एक्ट्रेस ने 11 मार्च 1958 को सुनील दत्त संग शादी कर घर बसाया और फिल्म दुनिया को अलविदा कह दिया। शादी के बाद नरगिस और सुनील दत्त को तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हुए। बेटे ने फिल्मी दुनिया में करियर बनाया, तो वहीं प्रिया दत्त ने राजनीति ज्वाइन कर ली। जबकि नम्रता दत्त ने कुमार गौरव संग शादी कर घर बसाया।
बीमारी बनी निधन की वजह
पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझती नरगिस ने महज 51 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 3 मई 1981 को नरगिस ने अपनी अंतिम सांस ली। उनके निधन के चंद दिन बाद 7 मई 1981 को संजय दत्त की पहली फिल्म रॉकी रिलीज हुई।  

Leave Your Comment

Click to reload image