Love You ! जिंदगी

बॉलीवुड हसीनाओं के चहेते मना रहे आज अपना 34वां जन्मदिन

जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे के हैं खास
मुंबई: एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. जन्मदिन से पहले सोमवार को विजय देवरकोंडा ने हैदराबाद में फैन्स के साथ प्रीबर्थडे सेलिब्रेट किया. ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म के एक्टर विजय देवरकोंडा साउथ इंडिया के साथ बॉलीवुड में भी खूब चर्चित हैं. सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे तक सभी हीरोइन्स के साथ विजय की दोस्ती है. हाल ही में करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी विजय देवरकोंडा का नाम लिया था.
विजय देवरकोंडा एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ फिल्म लाइगर भी कर चुके हैं. विजय को भी बॉलीवुड सितारों का स्टाइल खूब भाता है. बॉलीवुड में विजय के सबसे चहेते हीरो अनिल कपूर हैं. अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा बताते हैं, ‘मैं जब एक्टर बनना चाहता था तभी से रणबीर कपूर की फिल्में देखा करता था. बॉलीवुड में मेरे सबसे पसंदीदा अनिल कपूर रहे हैं.’ देवरकोंडा ने रणवीर सिंह की भी तारीफ करते हुए कहा था, ‘रणवीर सिंह कमाल के एक्टर हैं. उनकी एनर्जी का लेवल इंस्पायरिंग है. रणवीर वैसी जिंदगी जीते हैं जिसमें वे खुश रहें.’
पिता थे किसान और विजय बन गए स्टार
विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में हुआ था. विजय एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. विजय ने अपनी 10 तक की पढ़ाई सत्य सांई स्कूल, पुतरपर्थी से की. इसके बाद 12 तक की स्कूलिंग हैदराबाद के लिटिल फ्लॉवर जूनियर कॉलेज से की. स्कीलिंग के बाद विजय ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया और इसी दौरान सूत्रधार नाम का थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया. थियेटर ग्रुप के साथ एक्टिंग सीखते रहे और 2011 में नुविला नाम की फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल मिल गया
2016 में किया लीड रोल
इसके बाद विजय लगातार फिल्मों में छोटे रोल करते रहे. साल 2016 में विजय को तरुण भास्कर ने अपनी फिल्म पेलि चोपुल्लु में लीड रोल में कास्ट किया. इसके बाद लगातार देवरकोंडा हिट होते गए. आज देवरकोंडा तेलुगू फिल्मों के साथ पेन इंडिया स्टार हो गए हैं. देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह सुपरहिट रहा था. इस फिल्म में सबसे पहले अर्जुन रेड्डी ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. इसके बाद शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह फिल्म बनाई थी.
 

Leave Your Comment

Click to reload image