इलियाना डिक्रूज ने दिखाई Boyfriend की झलक, रिंग देख फैंस के उड़ गए होश
03-Jun-2023 3:42:46 pm
779
- एक्ट्रेस ने पोस्ट की फोटोज
मुंबई। इलियाना डिक्रूज ने जिस पल से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है उसी पल से एक्ट्रेस लाइमलाइट में हैं। बीते काफी वक्त से वे सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई फोटोज और पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। अब इस कड़ी में एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर ढेर सारी फोटोज अपलोड की हैं जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल एक तरफ जहां फैंस उनके बच्चे के पिता को लेकर काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी ओर लेटेस्ट फोटो में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो पोस्ट की है जिसमें उनका सिर्फ हाथ नजर आ रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई सारी फोटोज अपलोड की हैं।
बेबीमून की दिखाई झलक
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेबीमून की कुछ तस्वीर शेयर की है, जिसमें बॉयफ्रेंड और उनका हाथ नजर आ रहा है। बता दें कि इलियाना डिक्रूज ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने “बेबीमून” की झलक दिखाई है, जिसमें पहली तस्वीर बेबीमून डेस्टिनेशन की है। हालांकि इस फोटो में लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं दूसरी तस्वीर एक ग्रेस्केल तस्वीर है, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, “मैं अकेली रहना चाहती हूं। अकेले तुम्हारे साथ, क्या इसका कोई मतलब है?” वहीं तीसरी फोटो में वह अपने पार्टनर का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन ने लिखा, “रोमांस का मेरा विचार – स्पष्ट रूप से उसे शांति से खाने नहीं दे सकता।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल अप्रैल में इलियाना डिक्रूज ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इंस्टा पर अपनी फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था- “जल्द आ रहा है। मेरी नन्ही जान आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।”