Love You ! जिंदगी

देओल के घर में करण-द्रिशा की मेहंदी की रस्म

मुंबई (आईएएनएस)। हल्दी और संगीत सेरेमनी के बाद देओल बंगले में करण देओल और उनकी होने वाली दुल्हन द्रिशा आचार्य की मेहंदी की रस्म हुईं। धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, जो फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती हैं।
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को जारी रखते हुए देओल के बंगले में मेहंदी की रस्म की गई थी। करण देओल गोल्डन कुर्ता-पायजामा पहनकर पैपराजी के सामने मुस्कुराते हुए आए।
उनके पिता सनी देओल ने हल्के गुलाबी रंग की टी-शर्ट और सफेद पैंट पहनी हुई थी। उनक हाथों में भी मेहंदी लगी हुई दिखाई दी।
करण के चाचा बॉबी और अभय देओल भी अपने भतीजे की शादी का जश्न मनाते नजर आए।
करण और द्रिशा की कुछ महीने पहले सगाई हुई थी। 18 जून को कपल की शादी होगी। बाद में मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी।  -आईएएनएस

Leave Your Comment

Click to reload image