कितनी है फिल्म प्रोजेक्ट के की कास्ट फीस
26-Jun-2023 3:32:23 pm
509
आजकल फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बजट की फिल्मों का ट्रेंड सा आ गया है. फिल्मों में ज्यादा पैसा लगाने से मेकर्स को लगता है कि ज्यादा प्रोफिट मिलेगा लेकिन ऐसा सभी फिल्मों के लिए संभव नहीं हो पाता है. बड़े बजट की फिल्मों में अब फिल्म प्रोजेक्ट के भी जुड़ गई है जिसमें बड़ी-बड़ी स्टारकास्ट भी नजर आएंगी. फिल्म प्रोजेक्ट के में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रभास और कमल हासन जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म प्रोजेक्ट के में सितारों को कितनी फीस मिली है चलिए आपको बताते हैं.
फिल्म प्रोजेक्ट के की कास्ट फीस-
फिल्म प्रोजेक्ट का निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं और इस फिल्म का प्रोडक्शन Vyjayanthi Movies संभाल रही है और इसके प्रोड्यूसर C. Aswani Dutt हैं. फिल्म प्रोजेक्ट के में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन, सूर्या, गौरव चोपड़ा, दिलकर सलमान और नवीन सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म प्रोजेक्ट के में मुख्य रूप से जो सितारे नजर आएंगे यहां आपको उन कास्ट की फीस के बारे में बता रहे हैं.
फिल्मी खबरों की समीक्षा करने वाले मनोबाला विजयाबालन ने अपने ट्वीट में फिल्म की स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताया है. उन्होंने ट्वीट में बताया कि प्रभास को 150 करोड़, दीपिका पादुकोण को 10 करोड़, कमल हासन को 20 करोड़, अमिताभ बच्चन को 20 करोड़, दिशा पाटनी को 20 करोड़ रुपये फीस के तौर पर किया है. इन सभी का टोटल कॉस्ट 200 करोड़ रुपये है और फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 600 करोड़ रुपये है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिल्म प्रोजेक्ट के में कमल हासन की एंट्री हुई जिसके बारे में कुछ दिन पहले बताया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक नाग अश्विन ने कहा, कमल सर जैसे एक्टर के लिए जिन्होंने कई दमदार भूमिकाएं निभाई हैं, कुछ नया करने का प्रयास करना बहुत सम्मान की बात है. हम सभी बेहद उत्साहित और गौरवांतित हैं वह हमसे जुड़ने पर और हमारी दुनिया को पूरा करने के लिए समहत हुए.’ जैसा कि आप जानते हैं कि फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो चुकी है और पैन इंडिया की ये फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.