Love You ! जिंदगी

सरयू नदी में बोल्‍ड डांस कर लड़की ने बनाई रील

वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
अयोध्‍या। अयोध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। धर्मनगरी अयोध्‍या में राम की पैड़ी पर एक लड़की ने सरयू नदी में नहाते हुए फिल्‍मी गाने पर बोल्‍ड डांस कर रील बनाई तो लोग भड़क उठे। लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल लड़की के वीडियो पर तीखे कमेंट की बौछार करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। अयोध्‍या पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। लड़की की तलाश की जा रही है। बता दें कि पिछले साल भी अयोध्‍या में राम की पैड़ी पर उस वक्‍त बवाल हो गया था जब एक पति ने अपनी पत्‍नी को नहाते वक्‍त किस कर लिया था। इस पर युवकों के एक दल ने अश्‍लीलता का आरोप लगाकर प‍ति की पिटाई कर दी थी। तब राम की पैड़ी को वाटर पार्क समझना उस नव दंपत्ति पर इतना भारी गुजरा था कि शायद वे आजीवन इसे नहीं भूल सकेंगे।
इसी के साथ गुजारिश की जा रही है कि इस तरह के स्थल पर रील बनाने पर रोक भी लगाई जाए।

Leave Your Comment

Click to reload image