Love You ! जिंदगी

आदिपुरुष ने विवादो में भी कमाए 405 करोड़

आदिपुरुष भले ही अपने फैंस को इंप्रेस न कर पाई हो लेकिन आदिपुरुष मेकर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुई हैं। आदिपुरुष फिल्म के निर्देशित ओम राउत पहले से ही फिल्म के ट्रेलर से विवादों में घिरी हुई हैं। आदिपुरुष का बिजनेस अपने निचले स्तर पर पहुंच चुका हैं। 500 से 600 करोड़ में बनी इस फिल्म के लिए 300 करोड़ कमाना भी दुश्वार था।
फिल्म का बिजनेस काफी खराब हो चुका है, आदिपुरुष पिछले कई दिनों से 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कलेक्शन की दर बहुत धीमी हो गई हैं। आदिपुरुष ने बीते दिन बेहद निराशाजनक कमाई की थी। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 4 जुलाई को देशभर में केवल 50 लाख के करीब का बिजनेस किया है। फिल्म के मेकर्स ने रिलीज के पहले जोर- शोर से प्रमोशन किया। यहां तक कि रामायण के नाम का भी सहारा लिया और इसे आधुनिक रामायण बताया। हालांकि, आदिपुरुष की पोल पहले दिन ही खुल गई।
एक हफ्ते तेज रफ्तार से चलने के बाद आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर नीचे आई हो लेकिन फिर भी कम समय में ही 405 करोड़ रु. वर्ल्ड वाइड कमाने में कामयाब रही। इसने बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। जिसमें कंतारा और झुकेगा नहीं …जैसे डायलॉग से ट्रेंड होने वाली पुष्पा मूवी भी शामिल है।

Leave Your Comment

Click to reload image