Love You ! जिंदगी

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का'; कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी अभिनीत एक तूफानी रोमांस ड्रामा

मुंबई :- मॉनसून के मौसम में आमतौर पर प्यार परववान चढ़ता है, लेकिन सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो ‘बरसातें - मौसम प्यार का’ अपने दर्शकों के लिए एक तूफानी रोमांस ड्रामा लेकर आ रहा है, जिसमें दो ज़िद्दी लोगों का टकराव दिखाया गया है, जिनमें से एक है रेयांश और दूसरी आराधना। एक न्यूज़रूम के इर्द-गिर्द रची गई इस रोमांचक कहानी में ये दोनों जुनूनी इंसान एक दूसरे से भिड़ते हैं, जहां दोनों ही जज़्बातों के जाल में उलझ जाते हैं। कुशाल टंडन रेयांश लांबा के रोल में टेलीविजन पर वापसी कर रहे हैं, जिसका व्यक्तित्व बड़ा पेचीदा है, जो लोगों का दिल तोड़ने के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर, शिवांगी जोशी आराधना साहनी का रोल निभा रही हैं, जो पक्के इरादों वाली एक महत्वकांक्षी लड़की है, जिसे पत्रकारिता का जुनून है। आराधना सबकुछ अच्छी तरह जानते हुए भी दिलकश और बेहद आकर्षक रेयांश लांबा की ओर आकर्षित हो जाती है और इस तरह शुरू होती है उनकी हलचल भरी लव स्टोरी। बालाजी टेलीफिल्म्स के निर्माण में बना यह शो 10 जुलाई से हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने जा रहा है।

 
जहां आराधना प्यार में यकीन रखने वाली एक महत्वाकांक्षी लड़की है, वहीं वो पड़ोस की कोई आम लड़की जैसी बिल्कुल नहीं है, जो अपने जीवनसाथी के इंतजार में पलकें बिछाए बैठी हो। वो बेहद होशियार और तेज दिमाग वाली इंसान है, जो हमेशा आइडियाज़ से भरी रहती है। वो पूरी शिद्दत से सच की तलाश करती है, लेकिन आसानी से किसी भी चीज पर यकीन नहीं करती। दूसरी ओर, रेयांश लांबा एक यंग एंटरप्रेन्योर हैं जिनका अपना एक न्यूज़ चैनल है और वो मीडिया में काफी चर्चित हैं। 

Leave Your Comment

Click to reload image