सिंघम 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक होगी शुरू
15-Jul-2023 3:32:32 pm
764
बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी का कहना है कि इस साल के अंत तक सिंघम 3 की शूटिंग शुरू होगी। अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी सुपरहिट फ्रेंचाइजी सिंघम का तीसरा पार्ट यानी 'सिंघम 3'लेकर आ रहे हैं। इससे पहले वर्ष 2011 में प्रदर्शित 'सिंघम' और 2014 में प्रदर्शित 'सिंघम रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
रोहित शेट्टी ने बताया, फिलहाल मैं खतरों के खिलाडी को लेकर व्यस्त हूं। अभी कुछ हफ्ते इसी में बिजी रहने वाला हूं। उसके बाद मुझे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो वाली वेब सीरीज पुलिस फोर्स पर काम करना है। उसका कुछ भाग शूट करना बाकी रह गया है। वह ख़त्म करने के बाद ही मैं सिंघम 3 से जुडूंगा। सिंघम 3 इस साल के अंत तक शूटिंग फ्लोर पर चली जाएगी। इस बार इस फिल्म का कैनवास बहुत बड़ा होने वाला है।