'लव स्टीरियो अगेन' का टीज़र आउट
19-Jul-2023 2:51:41 pm
643
टाइगर श्रॉफ ने कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है। अब गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रहीं सलमा आगा की बेटी जहरा खान भी एक्टिंग में डेब्यू के लिए तैयार हैं। जहरा ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल किया है, और अब एक्टिंग में भी हाथ आजमाने को रेडी हैं। टाइगर और जहरा के पहले म्यूजिक एल्बम 'लव स्टीरियो अगेन' का टीजर सामने आ चुका है। इस गाने में हॉटनेस से भरी इनकी केमेस्ट्री देखते ही बन रही है।