Love You ! जिंदगी

चर्चाओं में आया धर्मेन्द्र-शबाना का लिपलॉप

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे गुजरे जमाने के दिग्गज कलाकार भी हैं। फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना का किसिंग सीन सुर्खियां बटोर रहा है। यह सरप्राइज एलिमेंट की तरह लोगों के सामने आया, जिसने सभी को चौंका दिया। यह इंटीमेट सीन चर्चा में आ गया है। खुद धर्मेंद्र ने सीन के ट्वीट पर रिएक्शन दिया है। लोगों को यह किसिंग सीन खटक रहा है। कई यूजर्स ने इस पर नेगेटिव रिएक्शन दिया है। एक ने लिखा, ''धर्मेंद्र और शबानाजी का लिपलॉक कुछ ऐसा था, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और मैं हैरान था।"
दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''फिल्म #ShabanaAzmi, #Dharmendra के जरिये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को सपोर्ट करती है। ये किस तरह की फैमिली फिल्म है, जहां #AliaBhatt और #RanveerSingh हर पांच मिनट में किस करते हैं।'' 87 साल के धर्मेन्द्र ने किसिंग सीन से जुड़े एक आर्टिकल की क्लिपिंग शेयर करते हुए यूजर्स को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, ''दोस्तों, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी...फिल्म को जरूर देखें...और बताएं...आपका धरम अपने किरदार में कितना सफल रहा...इस उम्र में...।''

Leave Your Comment

Click to reload image