Love You ! जिंदगी

"चंद्रमुखी 2" से कंगना रनौत का फर्स्ट लुक आया सामने

एक्ट्रेस कंगना रनौत अब साउथ इंडियन सिनेमा में भी अपना जादू चलाना चाहती हैं। कंगना हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से वहां डेब्यू के लिए तैयार हैं। फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय रहा था। अब दूसरे पार्ट से एक-एक कैरेक्टर का लुक रिवील हो रहा है। 'चंद्रमुखी 2' से कंगना का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। मेकर्स ने आज शनिवार को कंगना की पहली झलक शेयर की।
लायका प्रोडक्शन्स की तरफ से कंगना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, 'यह खूबसूरती और यह पोज, जो हमारा ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। चंद्रमुखी 2 से कमांडिंग और गॉर्जियस #KanganaRanaut का लुक जारी है।' इससे पहले मेकर्स ने कंगना की सिर्फ आंखें दिखाई थीं। तब कंगना की 'फैशन', 'तनु वेड्स मनु', 'रानी लक्ष्मीबाई' से उनके लुक को दिखाने के बाद 'चंद्रमुखी 2' से उनके किरदार की छोटी सी झलक दिखाई थी। अब पूरा लुक रिवील कर दिया है।
'चंद्रमुखी' के पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में थे। सीक्वल में राघव लॉरेंस और कंगना ने उनकी जगह ली है। कंगना डांसर का रोल प्ले करेंगी। फिल्म सितंबर में गणेश चतुर्थी पर पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Leave Your Comment

Click to reload image