Love You ! जिंदगी

मलाइका अरोड़ा की 'हॉट रेड' गाउन ने ढाया कहर

  • हाई हील्स के साथ जीता फेंस का दिल
बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टाइल डीवा मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने लुक्स से फैन्स का दिल जीतती नजर आती हैं। बात चाहे ट्रेडिशनल आउटफिट की हो या एथनिक लुक की, पार्टी लुक की हो या जिम लुक की। किसी खास इवेंट के मौके पर भी अपने फैशन सेंस से सारी लाइम लाइट को अपनी ओर आकर्षित करना मलाइका अरोड़ा बखूबी जानती हैं। इसी कड़ी में उनका एक और लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं उनके लुक्स पर.
मेलबर्न में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मलाइका ने लाल रंग की ड्रेस चुनी। उन्होंने हॉट रेड कलर का थाई-हाई स्लिट गाउन पहना था, जो इस समय शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।मलाइका की इस स्लीवलेस रेड ड्रेस में उनकी हॉल्टर नेकलाइन, कोने पर एक ओवर साइज फूल, फिटेड बस्ट और बैकलेस लुक मुख्य आकर्षण हैं। फ्लोर लेंथ ट्रेन भी इस ड्रेस में चार चांद लगा रही है।
एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लैक कलर की हाई हील्स और मिनिमम एक्सेसरीज के साथ पेयर किया है। हेयरस्टाइल के लिए उन्होंने मिडिल पार्टिंग और स्लीक स्ट्रेट खुले बालों को चुना।वहीं मेकअप पर नजर डालें तो स्मोकी लुक देते हुए न्यूड आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, पलकों पर हैवी मस्कारा, हैवी आईब्रो, माउव लिप शेड, ब्लश्ड गाल और बीमिंग हाइलाइटर ने उनके लुक को पूरा किया। बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Leave Your Comment

Click to reload image